केआईपीएम में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन
सहजनवा गोरखपुर । गीडा स्थित केआईपीएम कॉलेज के चेयरमैन आर.डी. सिंह ने अपनी माता स्वर्गीय कैलाशी देवी की 10वीं पुण्यतिथि पर कॉलेज के कर्मचारीगण और आसपास के करीब 500 जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे। इस पहल से कड़ाके की ठंड में लोगों को बड़ी राहत मिली। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय कैलाशी देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इस अवसर पर उपस्थित परिजनों, ग्रामीणों और गणमान्य व्यक्तियों ने कैलाशी देवी के सरल और समाजसेवी व्यक्तित्व को याद किया। मैनेजर सुनीता सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी दादी की पुण्यतिथि पर सेवा और सहयोग का यह कार्य उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने जोर दिया कि जरूरतमंदों की मदद करना मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। सिंह ने बताया कि उनकी दादी हमेशा गरीबों की सेवा और सम्मान की बात करती थीं, और उन्हीं के संस्कारों से प्रेरित होकर यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। सचिव रीता सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि संस्था हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर यह समारोह आयोजित करती है और जरूरतमंदों को कंबल वितरित करती है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कैलाशी देवी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए, उनकी निस्वार्थ सेवा, दया और सहानुभूति की भावना को अपनाकर समाज की बेहतरी के लिए कार्य करना चाहिए। समारोह के दौरान जरूरतमंद 500 कर्मचारीगण और आसपास के जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए, जो स्वर्गीय कैलाशी देवी की सेवा भावना को जीवंत रखने का एक प्रतीक है। संस्था के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज सेवा का कार्य जारी रखेंगे। यह कार्यक्रम न केवल श्रद्धांजलि का माध्यम बना, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा की भावना को मजबूत करने का अवसर भी साबित हुआ। इस अवसर पर संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद कुमार सिंह, शिवांश विक्रम सिंह निदेशक-फार्मेसी डॉ जे. एन मिश्रा, निदेशक इंजीनियरिंग डॉ जाहिद रियाज खान, निर्देशक-एचआर डॉ एसपी सिंह, निदेशक मैनेजमेंट डॉ दीपक श्रीवास्तव, डॉ अभय प्रताप सिंह, डॉ संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।