Bansgaon Sandesh
Login
B
Gorakhpurलगभग २ घंटे पहले

मौनी अमावस्या पर कम्हरिया घाट में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, गंगा स्नान

मौनी अमावस्या पर कम्हरिया घाट में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, गंगा स्नान

मौनी अमावस्या पर कम्हरिया घाट में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, गंगा स्नान से पुण्य लाभ की कामना बेलघाट बांसगांव संदेश।। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर बेलघाट क्षेत्र स्थित कम्हरिया घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अहले सुबह से ही दूर-दराज़ के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और पुण्य लाभ की कामना की। मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से मां गंगा की पूजा-अर्चना की, दीपदान किया और परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। पूरे घाट पर “हर-हर गंगे” और “जय मां गंगा” के जयकारों से आध्यात्मिक माहौल बना रहा। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, पुलिस रही पूरी तरह मुस्तैद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बेलघाट थाना प्रभारी विकास नाथ एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार गंगा घाटों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह सतर्क रहा। सुरक्षा व्यवस्था की कमान उपनिरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक नीरज कुमार के हाथों में रही। उनके साथ कांस्टेबल प्रदीप कुमार, अमित दीवान, महिला कांस्टेबल सहित अन्य पुलिसकर्मी घाट पर तैनात रहे। पुलिस की सतर्कता और सहयोग से श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण ढंग से स्नान और पूजा-अर्चना संपन्न की। मौनी अमावस्या का विशेष महत्व धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मौनी अमावस्या का दिन अत्यंत पुण्यदायी और फलदायी माना जाता है। इस दिन गंगा स्नान, दान-पुण्य और जप-तप करने से विशेष आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता है। इसी आस्था के चलते कम्हरियाघाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। पूरे आयोजन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था संतोषजनक रही और श्रद्धालुओं ने पुलिस व प्रशासन के सहयोग की सराहना की।

0 likes
0 comments0 shares