बेलघाट में विकसित भारत–जी राम जी जन जागरण अभियान के तहत ग्राम

बेलघाट में विकसित भारत–जी राम जी जन जागरण अभियान के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन बेलघाट। बांसगांव संदेश।। विकसित भारत–जी राम जी जन जागरण अभियान एवं गारंटी मिशन के अंतर्गत ग्रामीण कृषक–श्रमिक ग्राम चौपाल का आयोजन बेलघाट स्थित हनुमान मंदिर परिसर के सभागार में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण विकास, कृषक एवं श्रमिकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श कर उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह रहे। विशिष्ट अतिथियों में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी, बेलघाट की ब्लॉक प्रमुख डॉ. पूजा सिंह कौशिक, मंडल अध्यक्ष बजरंगी सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा एवं क्षेत्रीय विधायक श्री राम चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। ग्राम चौपाल के दौरान वक्ताओं ने विकसित भारत के संकल्प, किसानों की आय वृद्धि, श्रमिकों के कल्याण, ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं तथा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। अतिथियों ने ग्रामीण जनता से सरकार की नीतियों का लाभ लेने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामचंद्र शाही, मदन शाही, निलेश मिश्रा, राजेश दुबे, आशुतोष दुबे, शिवाजी चंदकौशिक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की भारी सहभागिता देखने को मिली, जिससे कार्यक्रम को व्यापक सफलता प्राप्त हुई। अंत में आयोजकों ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे जन-जागरण कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की बात कही।