Bansgaon Sandesh
Login
Santosh Gupta
Gorakhpur१४ दिन पहले

मझौआ - भेलाभार माइनर ओवरफ्लो तीन एकड़ से अधिक फसल डूबी आक्रोशितकिसानों ने किया प्रदर्शन,

मझौआ - भेलाभार माइनर ओवरफ्लो तीन एकड़ से अधिक फसल डूबी आक्रोशितकिसानों ने किया प्रदर्शन,

हरपुर बुदहट गोरखपुर। बांसगांव संदेश हरपुर बुदहट सहजनवां ब्लाक के दक्षिणांचल में कटसहरा - सिसवा सोनबरसा माइनर की शाखा मझौआ - भेलाभार माइनर में नहर का पानी ओवरफ्लो होकर किसानों के रवि फसल में गिर रहा है, जिसके कारण करीब तीन एकड़ से अधिक फसल डूब गई है। जिससे किसानों का काफी नुकसान हो रहा है। सोमवार को ग्राम भेलाभार के दर्जनों आक्रोशित किसान माइनर के साइफन के पास खड़े होकर सिंचाई विभाग से माइनर में पानी कम करने की मांग की है, जिससे फसल को डूबने से बचाया जा सके। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से संजय मिश्रा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, गौतम चतुर्वेदी, नरेन्द्र चतुर्वेदी, गुड्डू पांडेय, दुर्गेश चतुर्वेदी, दयाशंकर चतुर्वेदी, विनोद चतुर्वेदी भरत प्रजापति, शिव मूरत यादव , मगन प्रजापति, काशी नाथ पांडेय, राजेन्द्र यादव सहित अन्य किसान मौजूद रहे। इस संदर्भ में अवर अभियंता जितेन्द्र कुमार चौहान ने बताया कि बांसगांव माइनर कट जाने से पानी को डाइवर्ट किया गया है, फिर भी माइनर अभी कहीं कटी नहीं है , कुछ पानी ओवरफ्लो हुआ है, फिर भी पानी कंट्रोल में है। इस पर हम लोग पैनी नजर रखे हुए हैं।

1300 likes
0 comments1 shares