संपादक मनीष पाण्डेय के जन्मदिवस पर बधाइयों का तांता

संपादक मनीष पाण्डेय के जन्मदिवस पर बधाइयों का तांता पुलिस, पत्रकार, अधिवक्ता व औद्योगिक जगत के गणमान्य लोगों ने दी शुभकामनाएं दैनिक सोनभद्र उजाला प्रधान संपादक रामआश्रय बिंद सोनभद्र । वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकप्रिय संपादक मनीष पाण्डेय के जन्मदिवस के अवसर पर जिले भर में शुभकामनाओं का तांता लग गया। उनके आवास एवं कार्यालय पर दिनभर बधाई देने वालों का आना-जाना लगा रहा। पुलिस प्रशासन, पत्रकार जगत, अधिवक्ता वर्ग एवं औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। जन्मदिवस के अवसर पर सहयोगियों, शुभचिंतकों एवं मित्रों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर, मिठाइयां खिलाकर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भी उन्हें बधाई संदेश भेजे। सभी ने मनीष पाण्डेय के निष्पक्ष, निर्भीक एवं जनहितकारी पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव समाज की आवाज को प्रमुखता से उठाया है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मनीष पाण्डेय ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी लेखनी में सच्चाई, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से झलकती है। जन्मदिवस की शुभकामनाएं स्वीकार करते हुए संपादक मनीष पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि जनता के विश्वास और सहयोग से ही पत्रकारिता के दायित्वों का निर्वहन संभव है। उन्होंने भविष्य में भी निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता जारी रखने का संकल्प दोहराया।