Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur१० दिन पहले

सुल्तानपुर बुलडोजर गांव में प्रवेश करता देख अतिक्रमणकारियों ने परिवार समेत मिलकर

सुल्तानपुर बुलडोजर गांव में प्रवेश करता देख अतिक्रमणकारियों ने परिवार समेत मिलकर हाथ से हटाया अवैध कब्जा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रपुर पुरैना गांव से जुड़ा मामला। कोर्ट के आदेश पर पहुंची थी राजस्व टीम। बेदखली से इनकार करने पर राजस्व विभाग द्वारा बुलाया गया था बुलडोजर।एसडीएम लंभुआ के आदेश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई। देहात कोतवाल धर्मवीर सिंह बोले,बुलडोजर के आने पर अवैध कब्जेदार ने हटा लिया अतिक्रमण। दोबारा अतिक्रमण करने पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।

1000 likes
0 comments0 shares