नए साल पर थानेदार का मानवीय चेहरा,जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष
नए साल पर थानेदार का मानवीय चेहरा,जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष सुलतानपुर। नए वर्ष 2026 की शुरुआत बंधुआकलां थाना क्षेत्र में मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल के साथ हुई। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने नए साल का जश्न किसी निजी समारोह में नहीं,बल्कि जरूरतमंदों और ड्यूटी पर तैनात चौकीदारों के बीच मनाया। उन्होंने ठिठुरती ठंड में गरीबों और असहायों को कंबल वितरित कर मानवता का संदेश दिया।थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान थाना अध्यक्ष स्वयं आगे बढ़कर जरूरतमंदों को कंबल सौंपते नजर आए। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। इस पहल से पुलिस और आमजन के बीच विश्वास और अपनत्व का भाव और गहरा हुआ।थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि नए साल की सच्ची खुशी तभी है, जब समाज के कमजोर वर्ग को राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस का कर्तव्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं,बल्कि समाज के प्रति संवेदनशील रहना भी है।स्थानीय लोगों ने इस सराहनीय पहल की जमकर प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्य पुलिस की सकारात्मक छवि को मजबूत करते हैं।बंधुआकलां थाना क्षेत्र में यह मानवीय पहल पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।