जीपीएल कप सीजन-19: सहारा मौदहा ने हाशमी क्लब पनवाड़ी को 26 रनों से हराया

हमीरपुर।मौदहा क्षेत्र के गुसियारी गांव स्थित एपीजे अब्दुल कलाम खेल मैदान में जीपीएल कप सीजन-19 के तहत पांचवां मुकाबला सहारा मौदहा और हाशमी क्लब पनवाड़ी के बीच खेला गया। मैच में सहारा मौदहा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सहारा मौदहा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। टीम की ओर से जैद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 54 रनों की अहम पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाशमी क्लब पनवाड़ी की टीम 12.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 101 रन पर सिमट गई। हाशमी क्लब की ओर से सर्वाधिक 26 रन 14 गेंदों में बनाए गए। इस तरह सहारा मौदहा ने 26 रनों से मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई। शानदार प्रदर्शन के लिए जैद को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी मिथुन यादव द्वारा प्रदान की गई। मैच के अंपायर सहगल खान एवं अमीर अहमद रहे, जबकि स्कोरर की भूमिका जावेद अहमद और तौसीफ खान ने निभाई। कमेंट्री सरदार खान व इनाम खान ने की तथा लाइव मैच का प्रसारण आमिर जमाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के कुलदीप यादव, कुश यादव, जैम मालिक, शेख हसन, इदरीश, फैय्याज सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद रहे।