Bansgaon Sandesh
Login
S
Gorakhpur१३ दिन पहले

पांच दिवसीय परिषदीय सहायक शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न मदरिया । ------- गोला

पांच दिवसीय परिषदीय सहायक शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न मदरिया । ------- गोला

पांच दिवसीय परिषदीय सहायक शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न मदरिया । ------- गोला ब्लॉक संसाधन केंद्र पर समावेशी शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित सहायक अध्यापकों का ब्लॉक स्तरीय पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी गोला उदय शंकर राय ने की। इस प्रशिक्षण में 35 परिषदीय विद्यालयों के सहायक अध्यापकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों की शीघ्र पहचान, उनके प्रति जागरूकता, दिव्यांगता के प्रकार एवं रोकथाम पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने तथा उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया गया। दिव्यांग बच्चों से संबंधित सरकारी सुविधाओं एवं योजनाओं की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में देवी प्रसाद, नेहा सिंह, रामविलास यादव सहित सहायक अध्यापक सतीश चंद्र शुक्ला, अभिषेक कुमार नायक, गौरज राय, सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार, अरुण श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, प्रदीप प्रजापति, बिना तिवारी, अनुराधा, अनीता यादव, मंजू, हरिश्चंद्र, पुनीता सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

1200 likes
0 comments0 shares