Bansgaon Sandesh
Login
Tapan Kumar Bose
Lucknow११ दिन पहले

लखनऊ कल से एलडीए के पीएम आवासों के लिए पंजीकरण शुरू कल

लखनऊ कल से एलडीए के पीएम आवासों के लिए पंजीकरण शुरू कल

लखनऊ कल से एलडीए के पीएम आवासों के लिए पंजीकरण शुरू कल से एलडीए के पीएम आवासों के लिए पंजीकरण शुरूशारदा नगर विस्तार में हैं 185 फ्लैटऑनलाइन होगा आवेदन जो लोग सस्ते आवास की तलाश में हैं वह एलडीए की पीएम आवास योजना में पंजीकरण करा सकते हैं। शारदा नगर विस्तार योजना में बने 185 पीएम आवासों के लिए बृहस्पतिवार एक जनवरी से पंजीकरण खुल रहा है और 31 जनवरी तक चलेगा।एलडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शारदा नगर विस्तार में बनाए गए 2256 भवनों का पूर्व में लॉटरी से आवंटन किया गया था। इनमें रिफंड से खाली हुए 185 भवनों का फिर लॉटरी से आवंटन किया जाएगा। फ्लैट की कीमत 7.29 लाख रुपये है। जिसमें आवंटी को 2.50 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इस तरह आवंटी को 4.79 लाख रुपये देने होंगे। फ्लैट का एरिया 36.65 वर्ग मीटर है। पंजीकरण ऑनलाइन होगा। इसके लिए आवेदक को एलडीए की वेबसाइट ldalucknow.in पर जाना होगा। यहां पर5000 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। पंजीकरण पुस्तिका प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपलोड है। योजना की नियमों के तहत तीन लाख रुपये सालाना आय वाले वह लोग ही आवेदन कर सकते हैं जिनका शहर में अपना कोई आवास नहीं है।

1100 likes
0 comments0 shares