Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur७ दिन पहले

सुलतानपुर *जिले की कोतवाली नगर बनी क्राईम कैपिटल, सूत्रों की मानें तो

सुलतानपुर *जिले की कोतवाली नगर बनी क्राईम कैपिटल, सूत्रों की मानें तो क्राईम कैपिटल के खेवनहार बने निरालानगर चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा* *निरालानगर चौकी इंचार्ज व सिपाही सर्वेश मिश्रा ने क्षेत्र में अराजकतत्वों के बने खेवनहार। अराजकता फैलाने वाले आरोपियों में से एक पर नाबालिक बालिका को भगाने के गम्भीर आरोप, पुलिस विभाग से ही जुड़ा मामला* *नगर कोतवाल धीरज कुमार को गुमराह कर व्यापारियों से की गयी अभद्रता, पुलिस लाईन के रेलवे क्रासिंग से जुड़ा मामला। चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा व सिपाही सर्वेश मिश्रा की भूमिका पर खड़े हो रहे सवालिया निशान* *आखिरकार नगर कोतवाल व निरालानगर चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा की संयुक्त रेड में नहीं मिले कोई संदिग्ध, शो मोटो एफआईआर दर्ज करने में विलम्ब करने वाले नगर कोतवाल व चौकी इंचार्ज की भूमिका बनी संदिग्ध, सूत्रों की मानें तो जिले के डंडामार महकमें के जिला हाकिम के आवास व सुरक्षा में तैनात जवानों की खिदमत में एक आरोपी है तैनात, गिरफ्तारी से परहेज पर खड़े हो रहे सवालिया निशान* *क्या लखटकिया ईनामी बदमाशों पर एसटीएफ की संयुक्त कमेटी की कार्यवाही की आंड में, मामूली अराजकतत्वों को दिया जा रहा प्रशह? शो मोटो एफआईआर दर्ज करने में निरालानगर पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा की एक सप्ताह की देरी पर खड़े हो रहे सवालिया निशान पर विभाग की बनी चुप्पी? कहीं लोकतंत्र पर अफसरशाही की चुप्पी व जनप्रतिनिधियों पर वीसी की आंड तो नहीं बन रही , प्रेस की स्वतंत्रता में रोडा* *कहाँ हैं निरालानगर पुलिस चौकी क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले अराजकतत्व,एसपी कुंवर अनुपम सिंह के तेज तर्रार नाकाबिल कहे जाने वाले नगर कोतवाल के सिपहसलार कलम के पुजारियों पर निजी जीवन पर कसना चाहते हैं नकेल...... जिससे साहबानों की खिदमत चल सके कलम*

600 likes
0 comments0 shares