कुलखेड़ा प्राइमरी स्कूल में हुई चोरी का किया खुलासा

कुलखेड़ा प्राइमरी स्कूल में हुई चोरी का किया खुलासा दो शातिर चोर माल समेत गिरफ्तार फतेहपुर । चाँदपुर थाना पुलिस ने कुलखेड़ा गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीती 6 जनवरी की देर रात अज्ञात चोरों ने स्कूल के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया था। इसके बाद कमरों की कुंडी काटकर वहां रखे शैक्षिक उपकरणों सहित रसोई में उपयोग होने वाले बर्तन चोरी कर लिए थे। घटना के बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरोज सोनकर ने चाँदपुर थाने में लिखित तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांगपुर गांव स्थित सरकारी ट्यूबवेल के पास से अजय उर्फ जागिया पुत्र राजू सिंह और अजय उर्फ छोटू पुत्र शिव रतन, दोनों निवासी गांगपुर थाना चाँदपुर, को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर गैस सिलेंडर, 13 थाली, 29 स्टील गिलास, स्टील टंकी, बाल्टी, भगोना, परात, तसला, तवा, गैस भट्ठी, सब्बल समेत 580 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को पेशेवर चोर बताते हुए संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष विनोद व पुलिस टीम की प्रमुख भूमिका रही।