Bansgaon Sandesh
Login
B
Gorakhpur८ दिन पहले

बापू पी0जी0 कॉलेज, पीपीगंज में हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन

बापू पी0जी0 कॉलेज, पीपीगंज में हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन

पीपीगंज गोरखपुर।बांसगांव सन्देश। 04जनवरी 2026 को जनपद के पीपीगंज स्थित बापू पी0जी0 कॉलेज के प्रांगण में हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर कनक नन्द गिरि जी वासुदेव जी गौतम खट्टर जी मौजूद रहे।इस सम्मेलन में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू समाज की एकता, सांस्कृतिक मूल्यों तथा सामाजिक जागरूकता को मजबूत करना रहा। सम्मेलन का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में भारतीय संस्कृति, धर्म, परंपराओं और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज को संगठित रहकर शिक्षा, सेवा और संस्कार के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पंचायत पीपीगंज, पूर्वांचल विकास परिषद के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा। अंत में आयोजकों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सम्मेलन शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

700 likes
0 comments1 shares