चोरी की गई एम्बुलेंस बरामद, अभियुक्त को भेजा गया जेल

थाना दुधारा पुलिस द्वारा चोरी के मामलें में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार चोरी की गई एम्बुलेंस बरामद, अभियुक्त को भेजा गया जेल संतकबीरनगर। दिनाँक 05.01.2026 को वादी सुरजीत कुमार पुत्र हरि प्रसाद थाना दुधारा पर प्रार्थना पत्र दिया कि वाहन संख्या UP32BG9126 में जीपीएस लगा है लखनऊ 108 एंबुलेंस से उपरोक्त चोरी गए वाहन का लोकेशन ग्राम बिसुनपुरवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थ नगर में मिल रहा है। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना दुधारा थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 06/2026 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अमित कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दुधारा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 06.01.2026 को चोरी में संलिप्त अभियुक्त को ग्राम बिसुनपुरवा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः- कुतुबद्दीन पुत्र मोहम्मद हदीस निवासी मोहनापुर थाना पुरंदरपुर जनपद महाराजगंज । बरामदगी का विवरणः- एक अदद वाहन एंबुलेंस 108 पूछताछ विवरणः- गिरफ्तार किये गये अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो बताया कि CHC परसा झकरिया से चुराकर महाराजगंज बेचने के लिए ले जा रहा था की रास्ता भटकने के कारण जनपद सिद्धार्थनगर में आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया । गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणः-उ0नि0 रविन्द्र सिंह यादव, हे0का0 रजनीश पाठक, हे0का0 एहतेशाम ।