सादात बिंदुली ग्राम सभा में विकास की हकीकत उजागर, तस्वीरें कर रहीं सच्चाई बयां

सादात बिंदुली, जौनपुर, बांसगांव संदेश। जौनपुर जनपद की सादात बिंदुली ग्राम सभा में विकास के बड़े-बड़े दावों की जमीनी हकीकत सामने आ रही है। गांव में विकास की गंगा बहने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन मौके की तस्वीरें और वीडियो इन दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा में सरकारी सुविधाओं का बंटाधार हो रहा है और विकास कार्य केवल कागजों तक सीमित हैं। ग्रामीणों के अनुसार गांव में कूड़ेदान की व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है। कूड़ेदान की दीवारें टूटी हुई हैं और गेट पर दरवाजा तक नहीं लगा है। वहीं सामुदायिक शौचालय की स्थिति भी बेहद दयनीय है, जहां न तो बिजली की व्यवस्था है और न ही पानी की सुविधा उपलब्ध है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान रमाशंकर सरोज के कार्यकाल में ग्राम सभा में कोई ठोस विकास कार्य धरातल पर नहीं दिख रहा है। इन अव्यवस्थाओं के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे गांव में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। सादात बिंदुली ग्राम सभा के नागरिकों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी सहित अन्य आला अधिकारियों से अब तक हुए विकास कार्यों की जांच कराने, वास्तविक विकास कार्य करवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।