Bansgaon Sandesh
Login
Nitish Kumar
Gorakhpur१२ दिन पहले

हर हफ्ते हो रहा गन्ना मूल्य भुगतान, साफ-सुथरा गन्ना लाने की अपील

हर हफ्ते हो रहा गन्ना मूल्य भुगतान, साफ-सुथरा गन्ना लाने की अपील पिपराइच, बांसगांव संदेश। M Tiwari चीनी मिल पिपराइच ने चालू पेराई सत्र में साप्ताहिक गन्ना मूल्य भुगतान का वादा निभाते हुए 25 दिसंबर तक आपूर्ति किए गए गन्ने का सम्पूर्ण भुगतान कर दिया है। मिल प्रबंधन के अनुसार कुल 1053.10 लाख रुपये, यानी साढ़े दस करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि गोरखपुर, कुशीनगर और महराजगंज जनपदों के 4853 किसानों के बैंक खातों में भेज दी गई है। चीनी मिल पिपराइच के प्रधान प्रबंधक नवदीप शुक्ला ने बताया कि मिल द्वारा हर सप्ताह गन्ना मूल्य भुगतान की व्यवस्था शुरू कर दी गई है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि आगे भी नियमित रूप से भुगतान जारी रहेगा। प्रधान प्रबंधक ने किसानों से अपील की कि वे मिल में साफ-सुथरा, ताजा और हाड़ा के अनुसार समय से गन्ना आपूर्ति करें। साथ ही पेराई क्षमता के अनुरूप गन्ने की बुआई करने और अंगोला सहित गुणवत्तापूर्ण गन्ना देने का भी आग्रह किया।

1201 likes
0 comments1 shares