Bansgaon Sandesh
Login
Kailash Bihari
Sonbhadra११ दिन पहले

मिनी गोवा में उमड़ा सैलाब, सुविधाओं के अभाव में महिला पर्यटक परेशान

मिनी गोवा में उमड़ा सैलाब, सुविधाओं के अभाव में महिला पर्यटक परेशान

मिनी गोवा में उमड़ा सैलाब, सुविधाओं के अभाव में महिला पर्यटक परेशान डाला - सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के टोला अबाड़ी स्थित प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट “मिनी गोवा” में नए वर्ष के अवसर पर पर्यटकों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। अनुमान के अनुसार 5,000 से अधिक पर्यटक यहां प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने पहुंचे। पर्यटकों की भारी भीड़ के बावजूद पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई, जिससे खासकर महिला पर्यटकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा। स्नान के बाद कपड़े बदलने के लिए न तो चेंजिंग रूम की व्यवस्था थी और न ही कोई वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराई गई। ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए शौचालयों की स्थिति भी बदहाल नजर आई। शौचालयों में पानी, साफ-सफाई एवं उपयोग योग्य व्यवस्था का घोर अभाव रहा, जिससे महिला पर्यटक खास तौर पर असहज होती रहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन द्वारा पर्यटन विकास के नाम पर हर वर्ष करोड़ों रुपये की योजनाएं स्वीकृत की जाती हैं, लेकिन अबाड़ी स्थित मिनी गोवा में ये योजनाएं केवल कागजों तक ही सीमित रह गई हैं। जमीनी स्तर पर सुविधाओं का कोई प्रभाव दिखाई नहीं देता। पर्यटकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में इस लोकप्रिय पिकनिक स्थल पर शौचालय, चेंजिंग रूम, सुरक्षा, पेयजल और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और महिलाओं को सम्मानजनक वातावरण मिल पाए। नए वर्ष के मौके पर इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन के बावजूद व्यवस्थाओं का अभाव जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है, जो निश्चित रूप से निंदनीय है।

1000 likes
0 comments1 shares