रोमांचक मुकाबले में एसवीएम फिर बना चैंपियन - सात रन से महर्षि
रोमांचक मुकाबले में एसवीएम फिर बना चैंपियन - सात रन से महर्षि विद्या मंदिर की टीम को मिली शिकस्त - रोटरी क्लब सुलतानपुर स्पर्धा सीजन-3 का समापन सुलतानपुरः रोटरी क्लब सुलतानपुर की ओर से केएनआईटी के खेल मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता स्पर्धा सीजन-3 का रविवार की शाम भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानंदनगर (एसवीएम) ने महर्षि विद्या मंदिर (एमवीएम) को एक रोमांचक मुकाबले में सात रन से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसवीएम की टीम दसवें ओवर में 79 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महर्षि की टीम निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट खोकर मात्र 72 रन ही बना सकी और मुकाबला सात रन से हार गई। इसके पूर्व रविवार को ही खेले गए पहले सेमीफाइनल में सरस्वती विद्या मंदिर ने शेम्फोर्ड को 26 रन से हराया। एसवीएम ने 110/9 रन बनाए, जबकि शेम्फोर्ड 84 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे सेमीफाइनल में महर्षि विद्या मंदिर ने केएनआईसीई करौंदिया को अंतिम गेंद पर चौका लगाकर एक विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच एसवीएम के आरुष तथा मैन ऑफ द सीरीज एसवीएम के अंकित पाल चुने गए। बेस्ट बल्लेबाज एसएमसी के रेहान और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज केएनआईसीई करौंदिया के मो. अयान रहे। समापन अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष अखिल अग्रवाल, सचिव डॉ. अभिषेक पांडेय और टूर्नामेंट चेयरमैन निमेन्द्र गोयल, नीरव पांडेय, डा. रवि त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, डा. पूजा त्रिपाठी, संजय केसरवानी, वेद जायसवाल, अलंकार टंडन, डा. आशीष सिंह, डा. अमित पांडेय (मामा), अंकित, सुधीर निगम, तनु टंडन, पूजा अग्रवाल, अनुराधा, आंाकाक्षा, डा. श्वेता आदि रहे।