Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur३ दिन पहले

सुल्तानपुर शहर के पल्टन बाजार इलाके में बीती रात दबंगों ने जमकर

सुल्तानपुर शहर के पल्टन बाजार इलाके में बीती रात दबंगों ने जमकर कहर बरपाया। करीब आधा दर्जन युवकों पर आरोप है कि उन्होंने कई खड़े वाहनों के शीशे तोड़ दिए और विरोध करने पर मोहल्ले के लोगों को धमकाया।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक,घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी,लेकिन पुलिस के जाते ही दबंग दोबारा लौट आए और उत्पात मचाया। पड़ोसियों का आरोप है कि जब एक डॉक्टर ने इसका विरोध किया तो दहशत फैलाने के इरादे से दबंगों ने कट्टे से फायर भी झोंक दिया। वारदात के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।

200 likes
0 comments0 shares