Bansgaon Sandesh
Login
Balram Singh
Fatehpur९ दिन पहले

मां की त्रयोदशी के अवसर पर देश में पहली बार इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फ़तेहपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन"

मां की त्रयोदशी के अवसर पर देश में पहली बार इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फ़तेहपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन"

"मां की त्रयोदशी के अवसर पर देश में पहली बार इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फ़तेहपुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन" आज दिनांक 03/01/26 को 2 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व चेयरमैन फ़तेहपुर व कार्यकारिणी सदस्य इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उत्तर प्रदेश डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेडक्रास परिवार के संरक्षक सर्वेश गुप्ता द्वारा अपनी माँ स्वर्गीय विमला गुप्ता जी की त्रयोदशी के अवसर पर रामा श्यामा गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ स्वयं सर्वेश गुप्ता ने रक्तदान कर सेवा की नई मिसाल कायम किया।रक्तदानियों में विश्वनाथ अग्निहोत्री,कैप्टन श्रेष्ठ गुप्ता,अनुज अग्निहोत्री,पुरुषोत्तम सहित 5 ने रक्तदान किया व 5 लोगों ने रेडक्रास द्वारा आयोजित अगले शिविर में रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया।साथ ही जिला अस्पताल में भर्ती मरीज हेतराम उम्र 76 निवासी बाँदा जिन्हें रक्त की आवश्यकता थी और उनके पास कोई रक्तदाता नहीं था।इन्हें एक यूनिट A पॉजिटिव रक्त उपलब्ध कराया गया।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व रेडक्रास चेयरमैन द्वारा रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आजीवन सदस्य विजयशंकर मिश्र एडवोकेट,डॉ कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव,एनजीओ प्रकोष्ठ संयोजक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव,बिंदकी से अनूप अग्रवाल,दिव्यांग प्रकोष्ठ संयोजक चैतन्य कुमार,सुरेश कुमार श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से डॉ डी के वर्मा,रक्त संचरण समिति संयोजक अशोक शुक्ल,विनोद कुमार,लवकुश सिंह फार्मासिस्ट,सुलभ श्रीवास्तव,संतोष,पुनीतवीरविक्रम उपस्थित रहे।

800 likes
0 comments1 shares