Bansgaon Sandesh
Login
R
Kushinagar९ दिन पहले

कलशयात्रा के साथ श्री रुद्र महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ -

कलशयात्रा के साथ श्री रुद्र महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ -

कलशयात्रा के साथ श्री रुद्र महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ - पीतवस्त्रधारी कन्याओं व श्रद्धालुओं से धर्ममय हुआ नगर भ्रमण - सरोवर से पवित्र जल भरकर यज्ञस्थल पर की गई कलश स्थापना दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत मठिया भोकरिया के बाजार स्थित शिवमंदिर परिसर में आयोजित श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ के निमित्त शनिवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई। निर्धारित समय पर यज्ञस्थल से पीतवस्त्रधारी कन्याएं, महिला व पुरुष श्रद्धालु सिर पर कलश धारण कर यात्रा में शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों की गूंज व हर-हर महादेव के जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र श्रद्धा व भक्ति के वातावरण में सराबोर हो गया। कलशयात्रा शिवमंदिर परिसर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई दुमही के रामगढ़ स्थित देवामन सरोवर पर पहुंची, जहां यज्ञाचार्य अनूप नारायण शुक्ल व प्रदीप तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिपूर्वक पवित्र जल भरा गया। इसके उपरांत कलशयात्रा पुनः यज्ञस्थल पर पहुंची। यहां आचार्यगण के सान्निध्य में विधिवत कलश स्थापना कर महायज्ञ का औपचारिक शुभारंभ किया गया। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर कलशयात्रा का स्वागत किया गया। महायज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में पुजारी गुड्डू पांडेय, राजदेव सिंह, रामअवध गुप्ता, अवधेश मिश्र, रामस्वरूप खरवार, पप्पू पटेल उपस्थित रहे। समस्त धार्मिक अनुष्ठान आचार्यगण की देखरेख में वैदिक विधि-विधान से संपन्न हुए। कलशयात्रा के दौरान केदारनाथ सिंह, रामपति गोड़, सचिन्द्र राय, मुरारी शरण जायसवाल, प्रेमबिहारी उर्फ पप्पू राय, रवीश गुप्ता, अमित बौद्ध, अनिल गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि कुंदन सिंह पटेल, महिमा मिश्र, मुनिब प्रसाद गोड़, राधेश्याम पांडेय, स्वमीनाथ गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

801 likes
0 comments1 shares