पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएम योगी से की शिष्टाचार भेंट,

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएम योगी से की शिष्टाचार भेंट, बांसगांव विकास को लेकर सौंपा मांग पत्र बांसगांव, बांसगांव संदेश। बांसगांव क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी गईं। प्रतिनिधिमंडल में नगर पंचायत बांसगांव के पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश शाही उर्फ पप्पू भईया, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवाजी सिंह एवं छात्र नेता सचिन शाही शामिल रहे। मुलाकात के दौरान बांसगांव क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं, विकास योजनाओं और आवश्यक सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री को विकास से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें बुनियादी ढांचे, यातायात व्यवस्था और जनसुविधाओं के विस्तार से जुड़े मुद्दे शामिल थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मांगों को गंभीरता से सुनते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।