Bansgaon Sandesh
Login
Khushboo Singh
Sonbhadraलगभग १ घंटा पहले

हनुमान मंदिर में चोरी, पहले शिवलिंग भी हुआ था गायब; पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

हनुमान मंदिर में चोरी, पहले शिवलिंग भी हुआ था गायब; पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

सोनभद्र। जनपद के ग्राम बेलाही, ग्राम पंचायत खुटहनियाँ में धार्मिक स्थलों को लगातार निशाना बनाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल है। बीती रात अज्ञात चोरों ने गांव स्थित हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर की घंटी सहित अन्य पूजन सामग्री चोरी कर ली। घटना की जानकारी सुबह होने पर ग्रामीणों में नाराज़गी फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है। करीब दो माह पूर्व इसी गांव में तालाब के किनारे पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित वर्षों पुराना शिवलिंग भी अज्ञात लोगों द्वारा गायब कर दिया गया था। उस समय IGRS पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्रवाई के अभाव में ही असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़े और अब एक और धार्मिक स्थल को निशाना बनाया गया। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। लोगों का कहना है कि यदि पूर्व की घटना में समय रहते प्रभावी कार्रवाई की गई होती, तो वर्तमान चोरी की घटना को रोका जा सकता था। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

0 likes
0 comments0 shares