Bansgaon Sandesh
Login
Sant Kabir Nagar६ दिन पहले

न्यायिक अधिकारी ने किया बाल सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण

न्यायिक अधिकारी ने किया बाल सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण

न्यायिक अधिकारी ने किया बाल सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण संतकबीरनगर कबीर नगर 05 जनवरी 2026 जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र नाथ गोस्वामी द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह-बस्ती में बाल अपचारियों से मुलाकात किया गया तथा उनके अधिकारों एवं अन्य समस्याओं के बारे में बातचीत किया गया। वर्तमान में संत कबीर नगर से संबंधित विधि के विरोध में कुल 21 बालक बाल संप्रेक्षण गृह बस्ती में निर्वासित है, सचिव द्वारा सभी बाल अपचारियों से बात चीत की गई तथा बीमार अपचारियों के स्वास्थ संबंधी हाल-चाल लिए गए। उनके पठन-पाठन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। संप्रेक्षण गृह में तैनात अध्यापकों से शिक्षण कार्य के संबंध में वार्ता की गई तथा शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया। पाकशाला में पक रहे पकवान का भी निरीक्षण किया गया तथा अधीक्षक को साफ-सफाई एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। बाल अपचारियों को उनके अधिकारों जैसे - निःशुल्क विधिक सहायत प्राप्त करने, पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता पाने इत्यादि अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक अविनाश पटेल समेत संप्रेक्षण गृह के अन्य कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

601 likes
0 comments0 shares