Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur९ दिन पहले

सुल्तानपुर जनपद में यातायात डायवर्जन आज से लागू ------------ *प्रयागराज : आज

सुल्तानपुर जनपद में यातायात डायवर्जन आज से लागू ------------ *प्रयागराज : आज से शुरू हो रहा है माघ मेला* ------------ *44 दिनों तक चलेगा माघ मेला* ------------- (सुल्तानपुर) जनपद प्रयागराज में माघ मेला-2026 का आयोजन आज 03.01.2025 (पौष पूर्णिमा) से प्रारम्भ हो गया है, जो दिनांक 15.02. 2026 (महाशिवरात्रि) तक मनाया जायेगा।क्षेत्राधिकारी यातायात सुल्तानपुर ने बताया कि शाही प्रमुख स्नान दिनाक तीन जनवरी को (पौष पूर्णिमा), दिनांक 15 जनवरी मकर संक्रान्ति, दिनाक 18 जनवरी को (मौनी अमावस्या), दिनांक 23जनवरी को (बसन्त पंचमी), दिनाक एक फरवरी वर्ष 2026 को (माधी पूर्णिमा) तथा दिनांक 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि का स्नान होने के दृष्टिगत सुलतानपुर- प्रतापगढ़- प्रयागराज मार्ग पर जाम आदि की समस्या रोकने व सुगम यातायात संचरण हेतु भारी वाहनों, माल वाहक आदि (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) को जनपद सुलतानपुर अन्तर्गत पयागीपुर चौराहा थाना को० नगर व चौकिया मोड़ अन्तर्गत थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर से भारी वाहनों को ढकवा के रास्ते जनपद जौनपुर की तरफ निम्न तिथियों को डायवर्जन किया गया है। सीओ ट्रैफिक ने बताया कि सर्वसम्बन्धित सूचित होकर अनुपालन सुनिश्चित करें। *यातायात डायवर्जन हेतु निर्धारित तिथियों का विवरण* ----------- ● आज तीन जनवरी दिन शनिवार पौष पूर्णिमा के अवसर पर यातायात डायवर्जन दिनांक 01.01.2026 को रात्रि 20.00 बजे से दिनांक 04.01.2026 को प्रात 08.00 बजे अथवा भीड़ समाप्ति तक। ● दिनांक 15.01.2026 मकर संक्रान्ति व दिनांक 18.01.2026 को मौनी अमावस्या के अवसर पर यातायात डायवर्जन दिनांक 13.01.2026 को रात्रि 20.00 बजे से दिनांक 19.01.2026 को प्रातः 08.00 बजे अथवा भीड समाप्ति तक। ●दिनांक 23.01.2026 बसन्त पंचमी के अवसर पर यातायात डायवर्जन दि० 21.01.2026 को रात्रि 20.00 बजे से दिनांक 24.01.2026 को प्रातः 08.00 बजे अथवा भीड समाप्ति तक। ●दिनांक 01.02.2026 माघी पूर्णिमा के अवसर पर यातायात डायवर्जन दिनांक 29.01.2026 को रात्रि 20.00 बजे से दिनांक 02.02.2026 को प्रातः 08.00 बजे अथवा भीड समाप्ति तक। ●दिनांक 15.02.2026 को महाशिवरात्रि के अवसर पर यातायात डायवर्जन दिनांक 13.02.2026 को रात्रि 20:00 बजे से दिनांक 16.02.2026 को प्रातः 08:00 बजे अथवा भीड़ समाप्ति तक।

800 likes
0 comments0 shares