उषा पेट्रोल पम्प ने बी डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर जमाया

उषा पेट्रोल पम्प ने बी डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर जमाया कब्जा! मिर्जापुर। रविवार को मिर्जापुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उत्साह और रोमांच से भरपूर रहा। फाइनल मैच में उषा पेट्रोल पम्प की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आर ओ क्लब को आठ विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। यह जीत उषा पेट्रोल पम्प टीम के लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि पहली बार उन्होंने मिर्जापुर क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आर ओ क्लब की टीम 16 ओवरों में मात्र 78 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से शिवाय विश्वकर्मा ने 22 रन, सुजीत पाल ने 15 रन और जितेश ने 8 रनों का योगदान दिया। उषा पेट्रोल पम्प के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए आर ओ क्लब के बल्लेबाजों को टिककर खेलने का मौका नहीं दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उषा पेट्रोल पम्प की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए केवल आठ ओवरों में दो विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। आंद्रे ने मात्र 21 गेंदों पर 45 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि वशिष्ठ ने 14 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। आंद्रे को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी पद्माकर मिश्र ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी दिनेश तिवारी, संतोष सिंह, राजीव सिंह, मंगल बॉस, विनोद यादव, प्रवीण कश्यप, शिव तिवारी, सुरेन्द्र यादव, अनुराग यादव, आलोक यादव, टीटू यादव, पत्रकार अखिलेश मिश्रा, देवेन्द्र पांडेय, अभय मौर्या, रमेश दुबे, अंपायर राजकुमार यादव, अमर ज्योति, बृजेश यादव, पंकज टण्डन सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।