सीसी रोड निर्माण का जिला पंचायत सदस्य ने किया निरीक्षण सुल्तानपुर। कुड़वार
सीसी रोड निर्माण का जिला पंचायत सदस्य ने किया निरीक्षण सुल्तानपुर। कुड़वार विकास खंड अंतर्गत ज़िला पंचायत सदस्य क्षेत्र वार्ड नंबर 31 के गांव रवानियां पश्चिम में ज़िला पंचायत सुल्तानपुर निधि से कराए जा रहे सीसी रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ज़िला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव ने कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की जानकारी ली।निरीक्षण के समय उन्होंने संबंधित लोगों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और कार्य तय मानकों के अनुरूप समय पर पूरा हो। उन्होंने कहा कि सीसी रोड के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और गांव की बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा।इस मौके पर अभिषेक यादव, मेवालाल, प्रवीन कुमार, राहुल तिवारी, अरबिंद कुमार, अनुराग यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने सीसी रोड निर्माण को लेकर प्रसन्नता जताई और इसे गांव के लिए उपयोगी बताया।