Bansgaon Sandesh
Login
Nitish Kumar
Gorakhpur११ दिन पहले

नव वर्ष पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक सहित विभागाध्यक्षों से की भेंट

नव वर्ष पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक सहित विभागाध्यक्षों से की भेंट

नव वर्ष की शुभकामनाएं ज्ञापित करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज संघ के महामंत्री अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सहित विभिन्न विभागाध्यक्षों और रेल कर्मचारियों से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने नए वर्ष के अवसर पर संगठन की ओर से शुभकामनाएं देते हुए रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय और सहयोग का संदेश दिया। इस अवसर पर महामंत्री अरविंद कुमार सिंह ने महाप्रबंधक, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी तथा यांत्रिक कारखाना गोरखपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक से मुलाकात कर नए वर्ष में रचनात्मक सहयोग देने का भरोसा जताया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नए वर्ष के आगमन के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कार्यक्षमता, उत्पादकता और सेवा गुणवत्ता के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। प्रतिनिधिमंडल में मंडल मंत्री यांत्रिक कारखाना आर पी भट्ट, संगठन मंत्री देवेंद्र यादव, सहायक मंत्री रामकृपाल शर्मा, मुख्यालय मंडल अध्यक्ष विश्व प्रकाश मिश्रा, युवा प्रकोष्ठ मंत्री निशांत यादव, अमित गुप्ता, आर डी सिंह, विनय कुमार यादव, अवधेश मिश्रा, राजेश जैसवाल, संजय सिंह, मेकरानी राजीव सिंह, सत्येन्द्र सिंह सहित विभिन्न शाखाओं एवं मंडलीय समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। संघ के अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा ने पूर्वोत्तर रेलवे के सभी कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

1000 likes
0 comments2 shares