अब कुशीनगर तक बनेगा गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे, यूपी-हरियाणा के 22 जिलों को जोड़ेगा

अब कुशीनगर तक बनेगा गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे, यूपी-हरियाणा के 22 जिलों को जोड़ेगा यूपी और हरियाणा के 22 जिलों को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे की लंबाई अब 750 किमी होगी। अगले महीने तक एलाइनमेंट का काम पूरा कर डिजाइन तैयार कर लिया जाएगा। गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेसवे अब कुशीनगर तक बनेगा। इस एक्सप्रेसवे को विस्तार देते हुए कुशीनगर जिले में तीन से चार किमी लंबाई तक बनाया जाएगा। यहीं से इसे सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। यूपी और हरियाणा के 22 जिलों को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे की लंबाई अब 750 किमी होगी। अगले महीने तक एलाइनमेंट का काम पूरा कर डिजाइन तैयार कर लिया जाएगा। दोनों एक्सप्रेसवे के जुड़ने से सिलीगुड़ी से पानीपत तक सीधे एक फोरलेन सड़क मिल जाएगी। साथ ही पूर्वांचल को पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा से यह सड़क जोड़ेगी जिससे व्यापार और आवाजाही आसान होगी। दरअसल, पहले यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शामली तक बनना था, लेकिन इसे विस्तार देते हुए पानीपत तक बनाने का निर्णय लिया गया। अब इसे विस्तार देकर कुशीनगर की सीमा में सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर एलाइनमेंट का काम शुरू कर दिया गया है। सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे गोरखपुर की सीमा में जगदीशपुर-कोनी के पास तक आएगा लेकिन इधर सड़क के लिए जगह नहीं मिलने के चलते इसपर पानीपत एक्सप्रेसवे को खुरहुरिया-बलुआ गांव के पास जोड़ा जा सकता है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे होगाविभागीय अधिकारियों के मुताबिक, कुशीनगर में करीब तीन से चार किमी लंबाई में यह सड़क 21 गांवों से होकर गुजरेगी। गांव की संख्या एलाइनमेंट तय होने के बाद बढ़ भी सकती है। इसी प्रकार गोरखपुर में 46 गांवाें से होकर एक्सप्रेसवे गुजरेगा। जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 2026 में इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू होगा। खास बात यह है कि यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा, पेड़ों की कटाई कम से कम की जाएगी। पानीपत-गोरखपुर एक्सप्रेसवे को अब कुशीनगर जिले तक ले जाया जाएगा। कुशीनगर में तीन से चार किमी तक सड़क जाएगी। एलाइनमेंट का काम तेजी से कराया जा रहा है। फरवरी तक इसे पूरा करा लिया जाएगा। फोरलेन की चौड़ाई कहीं 60 मीटर तो कहीं 70 मीटर होगी। - ललित प्रताप पाल, परियोजना निदेशक, एनएचएआईयूपी के इन जिलों को जोड़ेगा एक्सप्रेसवे यह एक्सप्रेसवे, कुशीनगर से गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, बरेली, संभल, अमरोहा, मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, शामली, पानीपत तक बनेगा अब 750 किमी हो जाएगी लंबाईकुशीनगर-पानीपत एक्सप्रेस-वे की लंबाई 750 किमी होगी। संतकबीरनगर में 22.50 किमी, गोरखपुर में इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 34 किमी और कुशीनगर में तीन किमी होगी। नयनसर टोल प्लाजा के पास पानीपत एक्सप्रेसवे गोरखपुर सोनौली हाईवे को पार करेगा।कुशीनगर में इन गांवों से जाएगी सड़क रामपुर, अगया, होलिया, रामपुर माफी, मगडिहा, सिंदुरिया विशुनपुर, घोड़ादेउर, खुरहुरिया, बलुआ, तुर्कडिहा, बिंदुआर, सहजौली, सेंदुआर, मुंडेरा, खोट्ठा, सिहुलिया, टिकर, छपिया, बेलवा खुर्द, महुअवा, अहिरौली