*अनुराग स्कॉलरशिप के प्रथम चरण की परीक्षा संत तुलसीदास जूनियर हाईस्कूल कादीपुर
*अनुराग स्कॉलरशिप के प्रथम चरण की परीक्षा संत तुलसीदास जूनियर हाईस्कूल कादीपुर में हुई संपन्न* जनपद सुल्तानपुर के तहसील कादीपुर क्षेत्र के अंतर्गत चल रही अनुराग स्कॉलरशिप की योजना के तहत संत तुलसीदास जूनियर हाईस्कूल में प्रथम चरण में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न हुई इस परीक्षा में कुल नौ बच्चों ने भाग लिया यह परीक्षा बच्चो के सिलेबस से पचासी प्रश्न पत्र और जीके से पंद्रह प्रश्न पूछे गए जिसका समय सुबह दस बजे से बारह बजे तक सीमित था परीक्षा में मुख्य रूप से प्रशांत यादव (प्रधानाचार्य) अनुराग बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज एवं श्रीमती सुषमा (प्रधानाचार्या) संत तुलसीदास जूनियर हाईस्कूल व श्रीमती नीलम मोदनवाल की मौजूदगी में संपन्न हुई।इस स्कॉलरशिप के आयोजक दिव्यांश मिश्राने बताया कि यह परीक्षा का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली छात्रों के लिए अनुराग स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित करता है जो कक्षा छः से बारह तक के छात्रों को वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करता है जिसके आवेदन और परिणाम के संबंध में जानकारी समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मिलती रहती है यह परीक्षा अनुराग ट्रस्ट के द्वारा चलाई जाती है यह एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) है जो क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में काम करता है, विशेषकर पीछे हुए समुदायों के लिए समग्र और स्थायी विकास लाने पर केंद्रित है, जिसके तहत छात्रवृत्ति, मॉक टेस्ट, और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में काम करता है इसी क्रम में उन्होंने बताया कि यह परीक्षा द्वितीय चरण में परीक्षा अनुराग बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज नारायनपुर नागनाथपुर करौंदी कला में ग्यारह तारीख को सम्पन्न होगी