Bansgaon Sandesh
Login
Nitish Kumar
Deoria१३ दिन पहले

फैमिली आईडी से सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ : सीडीओ

फैमिली आईडी से सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ : सीडीओ

फैमिली आईडी से सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ : सीडीओ देवरिया 29 दिसंबर। मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में अध्यासित परिवारों के लिए फैमिली आईडी (एक परिवार–एक पहचान योजना) लागू की जा रही है। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 3.5 करोड़ परिवार निवासरत हैं, जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित व्यक्तियों की संख्या करीब 14.92 करोड़ है। उन्होंने बताया कि जो परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आच्छादित नहीं हैं तथा राशन कार्ड के पात्र नहीं हैं, उनके लिए फैमिली आईडी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। फैमिली आईडी के माध्यम से भविष्य में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना सरल होगा। ऐसे परिवार जो अभी तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, वे भी स्वेच्छा से फैमिली आईडी बनवा सकते हैं। फैमिली आईडी के लिए आवेदन फैमिली आईडी पोर्टल पर स्वयं किया जा सकता है या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड आवश्यक है तथा आधार कार्ड का मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है, जिससे ओटीपी के माध्यम से सत्यापन किया जा सके। किए गए आवेदन का सत्यापन शहरी क्षेत्र में उप जिलाधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा। सत्यापन के उपरांत आवेदकों को प्रिंटेड एवं लैमिनेटेड फैमिली आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। सीडीओ ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले परिवारों से अपील की है कि वे शीघ्र फैमिली आईडी के लिए आवेदन करें, ताकि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सके।

1300 likes
0 comments1 shares