पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने महाप्रबंधक सहित अधिकारियों को दी नववर्ष की
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने महाप्रबंधक सहित अधिकारियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं गोरखपुर नव वर्ष की शुभकामनाएं व्यक्त करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज महाप्रबंधक सहित विभिन्न विभागाध्यक्षों एवं रेल कर्मचारियों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी तथा मुख्य कारखाना प्रबंधक, यांत्रिक कारखाना गोरखपुर को नए वर्ष में रचनात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया। महामंत्री अरविंद कुमार सिंह ने उम्मीद जताई कि नए वर्ष के साथ पूर्वोत्तर रेलवे उत्पादकता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।प्रतिनिधिमंडल में मंडल मंत्री यांत्रिक कारखाना आर.पी. भट्ट, संगठन मंत्री देवेंद्र यादव, सहायक मंत्री रामकृपाल शर्मा, मुख्यालय मंडल अध्यक्ष विश्व प्रकाश मिश्रा, युवा प्रकोष्ठ मंत्री निशांत यादव, अमित गुप्ता, आर.डी. सिंह, विनय कुमार यादव, अवधेश मिश्रा, राजेश जैसवाल, संजय सिंह, मेकरानी राजीव सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित विभिन्न शाखाओं एवं मंडलीय समिति के पदाधिकारी शामिल थे।संघ के अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा ने सभी रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।