सेवा,संवेदना और संस्कार की मिसाल बना शेमफोर्ड स्कूल का कंबल-साड़ी वितरण कार्यक्रम
सेवा,संवेदना और संस्कार की मिसाल बना शेमफोर्ड स्कूल का कंबल-साड़ी वितरण कार्यक्रम सुल्तानपुर।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल परिवार की ओर से शीत ऋतु के अवसर पर कंबल,शाल एवं साड़ी वितरण का विशाल सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मानवीय पहल के अंतर्गत हजारों जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल, शाल और साड़ियाँ वितरित की गईं, जिससे उन्हें कड़ाके की ठंड में राहत मिल सके।कार्यक्रम की खास बात यह रही कि विद्यालय के प्रबंधक रंजीत सिंह की सुपुत्री वैष्णवी सिंह ने स्वयं आगे बढ़कर जरूरतमंदों को अपने हाथों से कंबल, शाल एवं साड़ियाँ वितरित कीं। उनकी सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम को भावनात्मक,प्रेरणादायक और अनुकरणीय बना दिया।वितरण कार्यक्रम के उपरांत सभी उपस्थित लोगों के लिए प्रसाद वितरण की भी समुचित व्यवस्था की गई। इससे यह आयोजन केवल सेवा तक सीमित न रहकर संस्कार, समरसता और सामाजिक सौहार्द का संदेश देता नजर आया।विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यह सेवा कार्य कोई एकदिवसीय आयोजन नहीं है, बल्कि पिछले 15 से 20 वर्षों से निरंतर शेमफोर्ड परिवार द्वारा किया जा रहा है। यह सामाजिक पहल सुल्तानपुर,लंभुआ एवं मुसाफिरखाना स्थित तीनों विद्यालयों में प्रतिवर्ष नियमित रूप से आयोजित की जाती है।विद्यालय परिवार का मानना है कि शिक्षा के साथ-साथ समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाना भी संस्थान का नैतिक दायित्व है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सेवा,करुणा और सामाजिक संवेदनशीलता के संस्कार विकसित करते हैं।स्थानीय नागरिकों एवं लाभार्थियों ने विद्यालय प्रबंधन के इस मानवीय प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।