Bansgaon Sandesh
Login
Khushboo Singh
Siwan२ मिनट पहले

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से की शिष्टाचार भेंट

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से की शिष्टाचार भेंट

बिहार।सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक श्री मनीष अग्रवाल एवं सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय श्री नितिन नवीन जी से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सुपीरियर ग्रुप के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुई। भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा बिहार राज्य में सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा किए गए निवेश, औद्योगिक विस्तार एवं रोजगार सृजन से संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर बताया गया कि सुपीरियर ग्रुप ने लंबे समय से बंद पड़ी चंद्रिका पावर प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण कर उसे पुनः संचालित किया है, जिससे स्थानीय स्तर पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि इस पहल से किसानों को उनके उत्पादों का बेहतर मूल्य मिलने लगा है, जिससे उनकी आय में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त हुआ है। माननीय श्री नितिन नवीन जी ने सुपीरियर ग्रुप की इस पहल की सराहना करते हुए इसे बिहार के औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के निवेश से राज्य में औद्योगिक वातावरण को नई गति मिलेगी।

0 likes
0 comments0 shares