कटंगी में नए जनपद पंचायत भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू, विधायक गौरव सिंह पारधी ने किया स्थल निरीक्षण

कटंगी, बालाघाट (मध्य प्रदेश)। कटंगी जनपद पंचायत परिसर में प्रस्तावित नवीन जनपद पंचायत भवन के निर्माण को लेकर विधायक गौरव सिंह पारधी ने स्थल का निरीक्षण किया। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग से भवन निर्माण की स्वीकृति और राशि जारी होने के बाद विधायक ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर वर्तमान भवन की स्थिति का जायजा लिया और निर्माण कार्य से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि पुराना जनपद पंचायत भवन लंबे समय से जर्जर और क्षतिग्रस्त अवस्था में है। भवन की खराब स्थिति के कारण कर्मचारियों को कार्य करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, वहीं कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों की सुरक्षा भी प्रभावित हो रही थी। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने शासन स्तर पर पहल कर नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति कराई। विधायक गौरव सिंह पारधी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता, आधुनिक तकनीक और आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पुरानी इमारत को हटाकर शीघ्र ही एक आधुनिक, सुरक्षित और सुविधायुक्त जनपद पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा, जिससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने निर्माण कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर भी जोर दिया और कहा कि नया भवन जनपद की जनता के लिए एक सुविधा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।