Bansgaon Sandesh
Login
Khushboo Singh
Gorakhpur१० दिन पहले

बांसगांव तहसील में सर्वर ठप, भूलेख सहित ऑनलाइन सेवाएं बाधित, लोग परेशान।

बांसगांव तहसील में सर्वर ठप, भूलेख सहित ऑनलाइन सेवाएं बाधित, लोग परेशान।

बांसगांव तहसील में सर्वर ठप, भूलेख सहित ऑनलाइन सेवाएं बाधित, लोग परेशान। बांसगांव बांसगांव तहसील में बीते 30 दिसंबर से सर्वर न चलने के कारण भूलेख समेत अधिकांश ऑनलाइन कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। सर्वर खराबी के चलते खतौनी निकालने, नामांतरण, दाखिल-खारिज, जाति, आय प्रमाण पत्र,फॉर्मर रजिस्ट्री, ई परवाना सहित अन्य राजस्व संबंधी कार्य नहीं हो पा रहे हैं, जिससे दूर-दराज से आए किसान और आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तहसील परिसर में रोजाना बड़ी संख्या में किसान अपने काम के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन सर्वर न चलने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि खेती से जुड़े जरूरी कागजात समय पर न मिलने से बैंक ऋण, बीमा, सरकारी योजनाओं और अन्य कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। बांसगांव विकास खंड के ग्राम गोरेसरी भिटहा निवासी मनोज कुमार निषाद,प्रदीप कुमार आदि लोगों के अनुसार सर्वर ठप रहने की कोई स्पष्ट सूचना या वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कई किसानों ने मांग की है कि या तो सर्वर शीघ्र ठीक कराया जाए या फिर अस्थायी रूप से मैनुअल व्यवस्था शुरू की जाए, ताकि आवश्यक कार्य पूरे हो सकें। इस संबंध में तहसील में तैनात भूलेख प्रभारी रजिस्ट्रार कानूनगो सूर्य नारायण पाठक का कहना है कि उच्चाधिकारियों को सर्वर की समस्या से अवगत करा दिया गया है और जल्द ही तकनीकी टीम द्वारा इसे ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, सर्वर कब तक सुचारु होगा, इसको लेकर कोई ठोस समय-सीमा नहीं बताई गई है। लगातार बढ़ती परेशानी को देखते हुए किसानों और आमजन ने प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की है, ताकि ठप पड़े ऑनलाइन कार्य फिर से शुरू हो सकें।

1000 likes
0 comments0 shares