Bansgaon Sandesh
Login
Nitish Kumar
Mirzapur७ दिन पहले

चुनार क्लब वेलफेयर सोसाइटी ने टीबी मरीजों के बीच किया कंबल वितरित

चुनार क्लब वेलफेयर सोसाइटी ने टीबी मरीजों के बीच किया कंबल वितरित

*चुनार क्लब वेलफेयर सोसाइटी ने टीबी मरीजों के बीच किया कंबल वितरित* चुनार, मीरजापुर। सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली चुनार क्लब वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रविवार को क्षेत्र के टीबी मरीजों के बीच कंबल वितरण किया गया। तहसील क्षेत्र अंतर्गत बीते पांच वर्षों से जाड़े के मौसम में गरीबों को कंबल बांटने के साथ-साथ बाढ़, कोरोना जैसी आपदाओं में भी सक्रिय सहयोग करने वाली इस संस्था ने 4 जनवरी 2026 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में 51 टीबी मरीजों को कंबल देकर राहत पहुंचाई। कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार पटेल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने सभागार में उपस्थित मरीजों और अन्य लोगों को टीबी के लक्षणों, बचाव और सरकारी स्तर पर उपलब्ध नि:शुल्क जांच व उपचार सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने मरीजों से खान-पान पर विशेष ध्यान देने और आसपास के लोगों को भी सरकारी सुविधाओं के प्रति जागरूक करने की अपील की, ताकि देश को टीबी मुक्त बनाने के अभियान में जनसहभागिता बढ़ सके। प्रभारी चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार पटेल ने मरीजों को नियमित रूप से दवाओं का सेवन करने की सलाह दी, जिससे वे शीघ्र स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी सकें। संस्था के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली और कंबल वितरण जैसे कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के धनेश कुमार, अखिलेश यादव, इफ्तार, मनभावन सहित संस्था अध्यक्ष सर्वेश सिंह, आनंद पटेल, प्रदीप जायसवाल, राहुल सिंह, चंद्रकेश सिंह, अभिषेक सिंह, रवि गुप्ता, वीर सिंह, अविनाश सिंह, अरविंद प्रजापति, सुजीत सिंह, जोगिंदर कुमार कुशवाहा (सोनी) और देवेंद्र चक्रवर्ती समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

700 likes
0 comments1 shares