Bansgaon Sandesh
Login
Rajkumar Raj
Gorakhpur११ दिन पहले

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर गैंगेस्टर एक्ट

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई 6 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज गोरखपुर। विदेश भेजने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये गबन करने वाले संगठित गिरोह के खिलाफ पिपराइच पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देश पर संगठित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पिपराइच अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा गिरोह के सरगना बंशीधर चौहान समेत कुल छह अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। आरोप है कि यह गिरोह विदेश भेजने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से धनराशि ऐंठता था और बाद में गबन कर फरार हो जाता था। गैंग का लीडर बंशीधर चौहान पुत्र राम भवन चौहान निवासी ग्राम जंगल अहमद अली शाह टोला शाहपुर थाना पिपराइच अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर लगातार धोखाधड़ी, गबन और धमकी जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहा था। गिरोह के अन्य सदस्यों में सरवन चौहान, मुरलीधर चौहान, रीमा चौहान, राजकमल चौहान उर्फ आर.के. और सुनील शामिल हैं। इन सभी के विरुद्ध थाना पिपराइच में पूर्व से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार गिरोह की आपराधिक गतिविधियों से क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल बना हुआ था। आमजन इनके खिलाफ शिकायत करने से भी डरते थे। इसी को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा गैंग चार्ट का अनुमोदन किया गया, जिसके बाद सभी अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। गैंग लीडर बंशीधर चौहान और सरवन चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन, मारपीट, गाली-गलौज और धमकी से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं मुरलीधर चौहान, रीमा चौहान, राजकमल चौहान उर्फ आर.के. और सुनील के विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं में आपराधिक इतिहास दर्ज है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अधिकांश मुकदमे वर्ष 2024 और 2025 में पिपराइच थाने में दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई यह कार्रवाई गिरोह के सदस्यों की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जरूरी थी। पुलिस ने साफ किया है कि जनपद में किसी भी प्रकार के संगठित अपराध, ठगी और धोखाधड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पिपराइच पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में भरोसा बढ़ा है और लोगों ने पुलिस की सख्ती की सराहना की है।

1001 likes
0 comments1 shares