एबीवीपी के युवा पखवाड़ा के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

मौदहा, हमीरपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 10 से 23 जनवरी तक चलाए जा रहे “युवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत एबीवीपी के मेडिविजन आयाम के तत्वावधान में मंगलवार को मौदहा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दयाशंकर त्रिपाठी, समाजसेवी सुनील गुप्ता एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उदय प्रताप सिंह ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ उठाया। कानपुर से आए विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. उदय प्रताप सिंह ने मरीजों की शुगर, ब्लड प्रेशर सहित सामान्य स्वास्थ्य की जांच की तथा आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों की जानकारी दी। आयोजन के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर प्रवासी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वतंत्र राजपूत, कार्यक्रम प्रमुख आशीष विश्वकर्मा, कार्यक्रम संयोजक अंश सोनी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अजीत गुप्ता, नगर मंत्री पलक साहू सहित पवन, अंशु, अभय, आर्यन एवं एबीवीपी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर को लेकर स्थानीय नागरिकों में खासा उत्साह देखा गया और लोगों ने आयोजन की सराहना की।