Bansgaon Sandesh
Login
Nitish Kumar
Bahraich१३ दिन पहले

कतर्नियाघाट क्षेत्र में तेंदुए का आतंक, साइकिल सवार युवक पर हमला बहराइच

कतर्नियाघाट क्षेत्र में तेंदुए का आतंक, साइकिल सवार युवक पर हमला बहराइच

कतर्नियाघाट क्षेत्र में तेंदुए का आतंक, साइकिल सवार युवक पर हमला बहराइच जनपद के कतर्नियाघाट रेंज के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा घटना में एक साइकिल सवार युवक पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक ने किसी तरह संघर्ष कर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सूचना देने के बावजूद वन दरोगा मौके पर नहीं पहुंचे। बीते एक माह में आनंद नगर, संपतपुरवा और जंगल गुलरिहा क्षेत्र में लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन अभी तक पिंजरा नहीं लगाया गया है।

1200 likes
0 comments1 shares