Gorakhpur१४ दिन पहले
विधुत पोल क्षतिग्रस्त कभी भी हो सकती है दुर्घटना।

विधुत पोल क्षतिग्रस्त कभी भी हो सकती है दुर्घटना। विधुत विभाग नहीं ले रहा है संज्ञान। उनवल गोरखपुर।- नगर पंचायत उनवल के वार्ड नं 14 मे 11000 वोल्टेज वाला विधुत पोल को जंग लग जाने के कारण काफी क्षतिग्रस्त हो गया है इससे आबादी के अंदर पोल टूट कर गिरने से बहुत बड़ा हादसा हो सकता है एवं जान मार के नुकसान को नजरंदाज नहीं किया जासकता है विधुत विभाग के लाइन मैं कभी पेट्रोलिंग कर विभिन्न को सुचना भी नहीं देते हैं । इतना ही नहीं नगर पंचायत में इस तरह के सैकड़ों विधुत पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं और उसपर विधुत वितरण किया जा रहा है यह क्षतिग्रस्त पोल कभी भी नगर पंचायत निवासियों को मौत के आगोश में ले सकता है। उक्त के संबंध में जे ई सब स्टेशन उनवल अतुल राय का कहना है कि नगर पंचायत उनवल के क्षतिग्रस्त पोलों को चिन्हित कर उसे जल्द ठीक कराया जायेगा।
1300 likes
0 comments1 shares