Bansgaon Sandesh
Login
Tapan Kumar Bose
Lucknow३ दिन पहले

लखनऊ 12 घंटे तक बत्ती रही गुल, जेई-एसडीओ पर गिरी गाज... किए

लखनऊ 12 घंटे तक बत्ती रही गुल, जेई-एसडीओ पर गिरी गाज... किए गए निलंबित; पढ़ें मामला राजधानी के वृंदावन में चार जनवरी को दोपहर 12:55 से आधी रात 1:05 बजे तक बिजली ठप होने के मामले में जेई-एसडीओ पर गाज गिरी। दोनों को निलंबित कर दिया गया है। राजधानी लखनऊ में वंदावन कॉलोनी के सेक्टर-5 डी उपकेंद्र इलाके में चार जनवरी को 12 घंटे से ज्यादा देर तक बत्ती गुल होने के मामले में उपखंड अधिकारी (एसडीओ) एवं जूनियर इंजीनियर (जेई) को निलंबित कर दिया गया है। इस लापरवाही की एक कमेटी ने जांच शुरू कर दी है।  मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने एसडीओ अमित पोपले और अमौसी जोन के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार यादव ने जेई विश्वकर्मा शर्मा को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। अमित को बरेली व जेई को शक्ति भवन में संबद्ध किया गया। मध्यांचल निगम के अफसरों ने बताया कि चार जनवरी को दोपहर करीब 12:55 बजे अचानक वृंदावन कॉलोनी के सेक्टर-6 बी और सेक्टर-6 सी फीडर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर शिकायत दर्ज कराई, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। जो कर्मचारी मौके पर पहुंचे, वह बिजली चालू नहीं कर पाए। इससे उपभोक्ताओं ने रात करीब 8 बजे उपकेंद्र का घेराव कर लिया।  मुख्य अभियंता महफूज अहमद पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि, उससे पहले जेई मौके पर पहुंच चुका था। यह बिजली आधी रात 1:05 बजे चालू हो सकी, तब अफसर मौके से वापस गए। इस प्रकरण की शासन से लेकर शक्ति भवन तक अफसरों से उपभोक्ताओं ने शिकायतें दर्ज कराई। इस पर छह जनवरी को लापरवाही के आरोपियों पर कार्रवाई हुई।

300 likes
0 comments0 shares