Bansgaon Sandesh
Login
Sant Kabir Nagar१० दिन पहले

यातायात पुलिस द्वारा “सड़क सुरक्षा अभियान” के तहत पीआरडी व होमगार्ड के कर्मचारियों के साथ निकाली गयी यातायात जागरुकता रैली

यातायात पुलिस द्वारा “सड़क सुरक्षा अभियान” के तहत पीआरडी व होमगार्ड के कर्मचारियों के साथ निकाली गयी यातायात जागरुकता रैली

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में यातायात जागरुकता बढ़ाने हेतु यातायात पुलिस संतकबीरनगर द्वारा “सड़क सुरक्षा अभियान” के तहत पीआरडी व होमगार्ड के कर्मचारियों के साथ निकाली गयी यातायात जागरुकता रैली पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा यातायात पुलिस, पीआरडी व होमगार्ड के कर्मचारियों के साथ मेहदावल बाईपास से मधुकुँज तिराहा,बरदहिया,गोला बाजार आदि प्रमुख चौराहों पर यातायात जागरूकता से संबंधित रैली का आयोजन किया गया तथा यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई गया तथा हेलमेट पहन कर चलने वाले चालकों को सम्मानित किया गया और जो चालक बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाते पाए गए उनको जागरूक करते हुए छोड़ा गया और हिदायत भी दिया गया कि आपका जीवन अमूल्य है इसे व्यर्थ न गवाएं । उक्त यातायात चेतना रैली जनपद के प्रमुख मार्गों एवं चौराहों से होकर निकाली गई, जिसमें यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित रहे। रैली के माध्यम से आम नागरिकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने हेतु जागरूक किया गया। यातायात पुलिस द्वारा रैली के दौरान पोस्टर, बैनर एवं स्लोगन के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई तथा लोगों से सुरक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक बनकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करने से न केवल दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है, बल्कि बहुमूल्य मानव जीवन की रक्षा भी सुनिश्चित की जा सकती है। जनपद पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे। जनपद पुलिस संतकबीरनगर आमजन से अपील करती है कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, जिससे सड़क सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके। इस दौरान उ0नि0 सुरेन्द्र यादव, उ0नि0 अभय राय, हे0का0 सुरेन्द्र प्रसाद सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

901 likes
0 comments1 shares