Bansgaon Sandesh
Login
Arvind Singh
Bhind९ दिन पहले

एलएनसीटी ने आरजीपीवी नोडल हॉकी (पुरुष) का खिताब जीता

एलएनसीटी ने आरजीपीवी नोडल हॉकी (पुरुष) का खिताब जीता

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल (आरजीपीवी) के तत्वावधान में जेएनसीटी द्वारा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, मयूर पार्क, भोपाल में आयोजित नोडल हॉकी (पुरुष) प्रतियोगिता 2025–26 में एलएनसीटी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एलएनसीटी ने सेमीफाइनल मुकाबले में जेएनसीटी को 2–0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला एलएनसीटी और बंसल भोपाल के बीच खेला गया, जो अत्यंत रोमांचक रहा। निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी पर रहने के बाद निर्णय पेनल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें एलएनसीटी ने बंसल भोपाल को 3–1 से हराकर नोडल हॉकी (पुरुष) प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। पेनल्टी शूटआउट में एलएनसीटी की ओर से गगन गावंडे, नितेश गाडगे और अमन पवार ने सटीक गोल कर टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई। पूरे टूर्नामेंट में टीम का संयोजन, अनुशासन और आक्रामक खेल सराहनीय रहा। विजेता एलएनसीटी टीम में नितेश गाडगे (कप्तान), गगन गावंडे, प्रशांत कुर्मी, अंकुर सोनी, वैभव ठाकुर, हिमांशु पुंडे, कृष्णा पुंडे, अंशु पटेल, प्रशांत द्विवेदी, अमन पवार और रविंद्र बघेल सहित अन्य खिलाड़ी शामिल रहे। टीम का मार्गदर्शन कोच महेश सोंधिया ने किया। एलएनसीटी टीम की इस उपलब्धि पर जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल के कुलाधिपति डॉ. अनुपम चौकसे, एलएनसीटी ग्रुप के सचिव, डॉ. अशोक राय (डायरेक्टर एवं डीन एडमिनिस्ट्रेशन, एलएनसीटी), डॉ. वी.एन. भरतरिया (प्राचार्य, एलएनसीटीएस), डॉ. बी.के. साहू (प्राचार्य, एलएनसीटी), पंकज जैन (स्पोर्ट्स डायरेक्टर, एलएनसीटी), महेश सोंधिया एवं सूरज यादव ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

901 likes
0 comments3 shares