Bansgaon Sandesh
Login
Balram Singh
Fatehpur९ दिन पहले

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 की थीम “परवाह के शुभारंभ के मौके पर सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन”

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 की थीम “परवाह के शुभारंभ के मौके पर सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन”

दिनांक- 03.01.2026 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 की थीम “परवाह के शुभारंभ के मौके पर सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन” दिन प्रतिदिन सड़कों पर हो दुर्घटना चिंता का विषय है लोग जानकर भी अनजान बन रहे हैं, प्रमोद शुक्ला फतेहपुर: शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 की थीम परवाह के तहत जिलाधिकारी फतेहपुर रविन्द्र सिंह, फतेहपुर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप कुमार सिंह , भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव पीआईयू कानपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 03.01.2025 त्रिवेणी संगम हाइवे प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का उद्घाटन “मुख्य अतिथि प्रमोद शुक्ला सी ओ ट्रैफिक फतेहपुर”, ट्रैफिक इंस्पेक्टर लाल जी सविता, धर्मेंद्र सिंह प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश भारद्वाज, अतुल यादव, अविनाश द्विवेदी की उपस्थित मे बड़ौरी टोल पर किया गया । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी यातायात प्रमोद शुक्ला ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार सड़क सुरक्षा माह की थीम परवाह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जायेगा जिसमें पूरे माह में दैनिक आधार पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी, जिले के समस्त स्कूलों में स्लोगन, प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, रैली, नुक्कड़ नाटक वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण , टोल से गुजरने वाले वाहनों उच्च गुणवत्ता वाले रेडियम रिफलेक्टर टेप लगाने जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे जिससे आम जन मे सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक आयेगी। इस मौके पर सैकडो वाहन चालकों को पंपलेट वितरण के साथ उनके वाहनों पर रेडियम रिफलेक्टर स्टीकर लगाए गए। साथ ही सड़क सुरक्षा की शपथ आम जन को दिलाई एवं उन दुपहिया वाहन चालकों को भी संदेश दिया जिनके घर से निकलने के बाद मां बाप बीबी-बच्चे, भाई-बहन, उनके घर वापस आने का इंतजार करते है। वे अपनी जान की नहीं सोचते हुए बिना हेलमेट के निकलकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। दिन प्रतिदिन सड़कों पर हो रही दुर्घटनायें चिंता का विषय है। लोग जानकर भी अनजान बन रहे। कार्यक्रम में राकेश भारद्वाज ने बताया कि हमारा लक्ष्य निरंतर दुर्घटनाओं में कमी लाना है हम सड़क सुरक्षा माह के बाद भी पूरे वर्ष हाइवे से सटे हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्कूल,कॉलेज होटल ढाबों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी पंपलेट के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जाएगा जिससे हमारा प्रदेश उत्तर प्रदेश सड़क दुघर्टना मुक्त बन सके इस मौके त्रिवेणी संगम हाइवे प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी अतुल यादव अविनाश द्विवेदी संदीप पांडे, पुष्पेंद्र,अजीत सिंह, फैय्याज आलम, फिरोज सहित काफी संख्या में वाहन चालक उपस्थित रहे।

800 likes
0 comments1 shares