Bansgaon Sandesh
Login
K
Hamirpurलगभग ११ घंटे पहले

आरएसएस शताब्दी वर्ष पर राठ खंड में विराट हिंदू सम्मेलन, अखंड भारत का लिया गया संकल्प

आरएसएस शताब्दी वर्ष पर राठ खंड में विराट हिंदू सम्मेलन, अखंड भारत का लिया गया संकल्प

राठ (हमीरपुर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर संपूर्ण देश में मंडल एवं बस्ती स्तर पर आयोजित हो रहे हिंदू सम्मेलनों की श्रृंखला के अंतर्गत राठ खंड के इटोरा मंडल में एक विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह भव्य आयोजन राठ खंड के टूका क्षेत्र में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों के साथ-साथ समाज के गणमान्य नागरिकों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। सम्मेलन में नीता सिंह उर्फ बुआ जी एवं केशव सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि बृजेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मातादीन (विभाग सेवा प्रमुख, चित्रकूट धाम) ने अपने ओजस्वी एवं प्रेरक संबोधन में कहा कि “हिंदू समाज का वास्तविक कल्याण और राष्ट्र का सर्वांगीण विकास अखंड भारत की संकल्पना से ही संभव है।” उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समस्त हिंदू समाज को संगठित होकर राष्ट्र निर्माण के इस महान लक्ष्य के लिए एकजुट होना होगा। मुख्य वक्ता ने जोर देते हुए कहा कि अखंड भारत की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में पुनः सम्मिलित करना होना चाहिए। मातादीन ने सनातन धर्म को सर्व समाज के कल्याण का मूल आधार बताते हुए कहा कि यही संस्कृति भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने की सामर्थ्य रखती है। उन्होंने आह्वान किया कि देशभर में आयोजित प्रत्येक हिंदू सम्मेलन में “मां भारती की जय” और “वंदे मातरम्” के उद्घोष के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना को और अधिक सशक्त किया जाए। कार्यक्रम में सह संघचालक किरन, विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री धीरेंद्र राजपूत, जिला बाल कार्य प्रमुख अनुज त्रिपाठी, खंड कार्यवाह दयानंद, नगर खंड प्रचारक श्याम, मुकेश सिंह परिहार, सत्य प्रकाश, डॉ. मनोज शास्त्री सहित सैकड़ों स्वयंसेवक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए समाज में संगठन, संस्कार और सेवा के भाव को मजबूत करने पर बल दिया। यह विराट हिंदू सम्मेलन राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता का सशक्त संदेश देता हुआ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

0 likes
0 comments0 shares