Bansgaon Sandesh
Login
Tapan Kumar Bose
Lucknow१२ दिन पहले

ट्रक में पीछे से घुसी कार, उड़े परखच्चे; एक की मौत...पांच घायल;

ट्रक में पीछे से घुसी कार, उड़े परखच्चे; एक की मौत...पांच घायल;

ट्रक में पीछे से घुसी कार, उड़े परखच्चे; एक की मौत...पांच घायल; खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे थे बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर रामनगर कोतवाली क्षेत्र के दलसरांय गांव के पास रात करीब एक बजे दर्दनाक हादसा हुआ। मनकापुर, गोण्डा से खाटू श्याम दर्शन जा रही अर्टिगा गन्ना लदी ट्रक से टकरा गई। बहराइच हाईवे पर रामनगर कोतवाली क्षेत्र के दलसरांय गांव के पास सोमवार रात करीब 1:00 बजे हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह घायल हैं।  मनकापुर गोंडा से छह लोग खाटू श्याम दर्शन के जा रहे थे।इस दौरान कार आगे चल रही गन्ना लदी ट्रक में घुसी गई। सभी घायलों को रामनगर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे में यश दुबे (17) निवासी मनकापुर गोंडा, प्रिंस (29) निवासी गुड्डूमल चौराहा पटेल नगर गोंडा, जितेंद्र कुमार (26) निवासी भेलसरगंज थाना वजीरगंज मनकापुर गोंडा, लवकुश गुप्ता (27) निवासी मनकापुर गोंडा, सौरभ दुबे (27) व शिवम (30) निवासी बलेसरगंज थाना वजीरगंज घायल हालत में पहुंचे, जिसमें शिवम को मृत घोषित कर दिया गया। 

1100 likes
0 comments0 shares