जमीनी रंजिश को लेकर मनबढों ने युवक को पीटा घायल, सीमेंट सीटभी तोड़ा,
हरपुर बुदहट गोरखपुर। बांसगांव संदेश हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटाई टिकर निवासी संतोष यादव पुत्र संतराज यादव की तहरीर पर पुलिस ने परमारथ गौड़ पुत्र दुलारे, सुभाषी देवी पत्नी परमारथ गौड़, श्यामू व रामू गौड़ पुत्रगण परमारथ गौड़ के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 324(2), 351(3), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटाई टिकर निवासी संतोष यादव पुत्र संतराज यादव ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 16 जनवरी को सुबह 9 बजे के करीब जमीनी रंजिश को लेकर दरवाजे के पास गांव के ही पमारथ गौड़ पुत्र दुलारे, सुभाषी देवी पत्नी परमारथ गौड़, श्यामू व रामू गौड़ पुत्रगण परमारथ ने मेरे बड़े भाई शरद यादव पुत्र संतराज यादव को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिए और जान-माल की धमकी देने लगे, तथा घारी पर लगे सीमेंट सीट को तोड़ दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेरे घायल भाई शरद यादव को अस्पताल भिजवाया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।