विवादित मकान में प्रशासन ने जड़ा ताला विवाद को कराया शांत

हरपुर बुदहट गोरखपुर बांसगांव।संदेश हरपुर-बुदहट सहजनवा तहसील क्षेत्र के अनंतपुर चौराहे पर स्थित एक विवादित मकान कब्जा को लेकर तूल पकड़ता देखकर तहसील प्रशासन ने मकान में ताला जड़ कर प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था कायम करने की अपील किया है। बताते चलें कि आराजी संख्या 398 में 26 डिसमिल भूमि सुशीला देवी पत्नी मिठाईलाल,शिमिरित लाल पुत्र संतराज,तपेसरा देवी पत्नी शिमिरित लाल ने बैनामा कराकर चारदीवारी चला लिया था। वहीं विपक्षी माधुरी देवी पत्नी मेवालाल,सांभा देवी पत्नी ओम प्रकाश,सुनील यादव पुत्र राम कृपाल यादव ने आराजी संख्या 401 में बैनामा कराया था। सुशीला देवी पत्नी मिठाईलाल ने धारा 24 के तहत पत्थर नसब कराया है। जिसको तहसील प्रशासन द्वारा कब्जा दिलाया गया था। 2014 में विपक्षी सत्ता के हनक पर सुशीला देवी पत्नी मिठाईलाल की भूमि कब्जा कर लिया था। कब्जा करने की लड़ाई दोनों पक्षों में कई वर्षों से चल रही थी। करीब दो माह पहले माधुरी देवी पत्नी मेवालाल का परिवार घर में ताला मारकर कही चला गया था। मौका पाकर सुशीला देवी पत्नी मिठाईलाल ने ताला खोल कर घर में परिवार सहित घुस गया था, जिसको लेकर प्रशासन काफी गंभीर था। बुधवार को नायब तहसीलदार राम सूरज और राजस्व टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। स्थित को गंभीर होते देखकर मकान के अन्दर जो भी व्यक्ति था उसे बाहर निकाल कर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सरकारी ताला जड़ दिया। इस संदर्भ में नायब तहसीलदार राम सूरज ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए ताला जड़ा गया है। और दोनों पक्षों को एसडीएम सहजनवा के यहां कागजात लाने को निर्देशित किया गया है।