बेलघाट में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन, 11 जनवरी को होगा ऐतिहासिक

बेलघाट में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन, 11 जनवरी को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम बेलघाट। बांसगांव संदेश।। बेलघाट क्षेत्र के प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर स्थित हाल में आगामी विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक स्तर के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीणों से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाएं। आयोजकों ने बताया कि यह विराट हिंदू सम्मेलन 11 जनवरी 2026 को दिन में 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना और सांस्कृतिक व सामाजिक चेतना को मजबूत करना बताया गया। बैठक में कहा गया कि यह सम्मेलन क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन सिद्ध होगा। आयोजकों के अनुसार, भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन और विचारों से प्रेरित होकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन के माध्यम से हिंदू समाज को संगठित करने का संदेश दिया जाएगा। ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर पहुंचकर सम्मेलन में भाग लें और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।